Featured

Are We Really Forcing Kids for Higher Percentage ?

हमारे kids जिन्हें हम अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार करते है । जिनके लिए हम अपनी नीदे तक गवा देते है। उनको पालते समय और अपनी हर खवाइश से पहले उनके बारे में सोचते है । उनके लिये सब best सोचते है । उनके लिए हमेशा protective भी रहते है । हर बुरी चीज़ से दूर रखते है । ज़रा सा कुछ हो जाए हम उनकी नज़र तक उतारते है । वो ज़िंदगी में कुछ बन ज़ाए यही सोच से उनको बड़ा करते है । 

crazy mom

 
यहाँ एक incident share करना चाहूँगी । में अपने छोटे बेटे की Parents teacher meet पर गयी उसका result लेने  I was excited & little bit of nervous as well . जो के हर parent होता है। जब हम result collect करने जाते है। Thankfully he scored 92% which was nice score according to me I was so happy to see his report card.  उसके maths में 96 / 100 आए थे जो के मुझे बहुत ही अच्छे marks लगे because I was not that good in my maths during my studies 🤪🤪 

kids

ma'am ने भी काफ़ी तारीफ़ की ,बात हो ही रही थी के एक ओर mother वहाँ आयी जो के ma'am से argue कर रही थी के मेरे बच्चे को उसके साथ मत बिठाओ शरारती बच्चों के साथ मत बिठाओ । उसे ज़्यादा खेलने मत दो ,अगर class में naughty है तो उसे डाँटो । आप strict रहो उसके साथ अब यह marks तो आगे चल कर केसे marks आएँगे । we should be strict with him. में तो घर पर भी उसे पड़ने को बोलती हूँ blah blah !!!!! 

crazy mom

She was continually speaking about his kid I thought may be  उनके kid के marks कम आए है । एस लिए वो ऐसा बोल रही है जब मेने अचानक उनके हाथ में report card देखा  | I got surprised to see his kids marks sheet he scored 98% can you imagine ? और maths में जहां में 96 पर खुश हो रही थी उस बच्चे के 99 marks थे । और वो 1 Mark के लिए बोल रही थी । ऐसा क्या हुआ जो 1 mark कम आया । teacher को strict होने के लिए बोल रही थी । आगे जाके 100 Mark आ सके 

crzy mom

मेने उन्हें बड़ा समझाया के बच्चे है थोड़ी शरारत तो करेंगे ही और करनी भी चाहिए हम उनसे बचपन क्यू छीने सिर्फ़  good marks के लिये हम उनसे उनका बचपन उनकी नदानियाँ तो नहीं छीन सकते   । सारी ज़िंदगी हमारी तरह ही उन्होंने serious रहना है tensions के साथ ज़िंदगी के सफ़र में तब वो शरारते नहीं करेंगे । हम लोग अपने नन्हे बच्चों पर इतना pressure क्यू डालते है । but she was reluctant and keep saying change his kids seat make him sit infront row , make sure he’ll not do any naughtiness in the class . Seriously में ऐसी studies के ख़िलाफ़ हूँ जो हमारे kids से उनकी मासूमियत छीने । यही pressure आगे जाकर kids को depression दे सकता है ।
crazy mom

 आपके क्या विचार है । please share in comments.


Crazy Mom,
Shilpy 

Comments

Popular Posts